श्रीनगर गढ़वाल: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के विशेष शिविर के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र में कोतवाली श्रीनगर की महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने स्वयंसेवियों को महिला एवं बाल अपराध, साइबर क्राइम तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों को समझदारी एवं सतर्कता के माध्यम से रोका जा सकता है। उन्होंने स्वयंसेवियों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, पासवर्ड सुरक्षा एवं संदिग्ध लिंक से बचने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर भी प्रकाश डाला।

बौद्धिक सत्र के दौरान स्वयंसेवियों ने साइबर क्राइम एवं अन्य विषयों पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पंत एवं होमगार्ड काजल भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।