Avalanche in Kedarnath Dham

Avalanche In Kedarnath : केदारनाथ धाम से करीब 7 किलोमीटर पीछे आज तडके करीब साढ़े पांच बजे एवलांच आया। पहाड़ी से बर्फ का हिस्सा टूटने के साथ ही धुएं का सा गुबार दिखाई दिया। हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है केदारनाथ की पहाड़ी पर बीते आठ दिन में दूसरी बार एवलांच आया है। इससे पहले बीती 22 सितंबर को भी मंदिर के पीछे एवलांच देखा गया था।

हालाँकि इसके आने से धाम में मंदाकिनी और सरस्वती नदी के जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं हुई है। केदारपुरी में दूसरी बार एवलांच देखने पर व्यापारियों और तीर्थयात्रियों में कुछ देर तक खौफ का माहौल बन गया। इससे पूर्व गत 22 सितंबर को एवलांच देखा गया था। डीएम ने केदारननाथ में पुलिस बल के साथ समस्त जवान एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में यात्रा का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है।

अध्ययन के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने हाल ही में केदारनाथ धाम के पीछे दो हिमस्खलन होने के बाद एक समिति गठित की है। कमेटी इस संबंध में सरकार को विस्तृत रिपोर्ट देगी। इस कमेटी में उप महानिदेशक, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग, निदेशक आईआईटी रुड़की, निदेशक वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, निदेशक भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान एवं अधिशासी निदेशक उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को शामिल किया गया है।