नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के डीसी ऑफिस सरिता विहार में कार्यरत उत्तराखंड मूल के अवतार सिंह रावत को पदोन्नति देकर एसीपी (ACP) बनाया गया है। एक साथ ही उन्हने राष्ट्रपति भवन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अवतार सिंह रावत पूर्व में दिल्ली के कई थानों में थानाध्यक्ष (SHO) रह चुके है। उनके साहस, कार्यकुशलता व निर्भीक छवि से उनके सीनियर और मातहत काफी प्रभावित हैं। मूल रूप से उत्तराखंड में चमोली जिले के निवासी अवतार सिंह रावत वर्तमान में एंड्र्यूज़ गंज, दिल्ली में रहते हैं। अपनी व्यस्ततम सरकारी नौकरी के बावजूद भी वे उत्तराखंड समाज के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। उनका कई सामाजिक संस्थाओं को पूरा सहयोग भी रहता है। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड की सामाजिक संस्थाएं काफी उत्साहित हैं और उन्हें बधाई एवं शुभकानाएं प्रेषित कर रही हैं।