omicron-variant

Omicron suspect in Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आहट की खबर से सनसनी फ़ैल गई है। हालाँकि अभी तक राज्य में ओमिक्रॉन का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। परन्तु राजधानी देहरादून में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक का अंदेशा महसूस किया जा रहा है। दरसल सोमवार को देहरादून के एक बुजुर्ग दंपति की आरटीपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। चिंता की बात यह है कि यह दंपति दिल्ली में अपने जिन रिश्तेदारों से मिलकर लौटे थे, वो हाल में कुवैत से दिल्ली लौटे थे। और उनकी रिपोर्ट में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण पुष्टि हुई है।

देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि राजपुर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति दिल्ली में अपने रिस्तेदारों से मिलकर लौटे। दिल्ली से लौटते समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जब संक्रमित दंपति से हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्रेवल हिस्ट्री पूछी तो पता चला कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिलकर आए थे। विभाग की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम ने जब बुज़ुर्ग दंपति के परिजनों के बारे में दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के ऑफीसर्स से संपर्क किया, तो पता चला कि उनके परिवार के कोविड पॉजिटिव तीन सदस्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। दंपति के कोविड सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैं। जिस अपार्टमेंट में संक्रमित दंपति रह रहे हैं, उसका एक फ्लोर सील कर उसे कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। दंपति के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी ट्रैस किया जा रहा है। दंपति की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आने का इंतज़ार किया जा रहा है।