पौड़ी: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज शतचंडी जन कल्याण समिति नेत्र परीक्षण संस्थान निकट जिला चिकित्सालय पौड़ी सीनियर सिविल जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा इस सड़क सुरक्षा अभियान के सफल आयोजन हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किय जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि सड़क और परिवहन सदियों से मानव जाति का एक बुनियादी हिस्सा रहे हैं लगातार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं इसके अलावा सड़क सुरक्षा का तात्पर्य यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जाना है जिसके संबंध में प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर रविंद्र इस्टवाल, निरपेश तिवारी, प्रधानाचार्य प्रो0 पार्थ चौधरी, बलवंत सिंह पवार, रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार उपस्थित थे।