श्रीनगर गह्र्वल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में कोतवाली श्रीनगर की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस उपनिरीक्षक भावना भट्ट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पुलिस दल ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह नेगी ने पुलिस दल का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए आशा व्यक्त की कि इस जागरूकता कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं जागरूक होकर संस्कारवान नागरिक बन सकेंगे। महिला पुलिस उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने छात्रा छात्राओं को सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन, साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलायें, नहीं तो जुर्माने के साथ ही उनके आभभावक को सजा हो सकती है। छात्राओं की पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं के साथ यदि कोई भी योन शोषण की शिकायत मिलती है तो पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत कड़ी सजा का प्रावधान है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि भावनाओं में बहें और अपने एवं सम्बन्धित व्यक्ति के परिवार को इससे होने वाली परेशानी से बचाये। परन्तु यदि कोई किसी महिला का पीछा करता है या छेड़ छाड़ की कोशिश करता है तो इसे चुपचाप न सहें, बल्कि पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर इसकी शिकायत करते हुए उसे कड़ी सजा दिलाएं। साइबर क्राइम पर बालते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही उसे शेयर करें। और ना ही किसी लालच में पड़ें। अन्यथा साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को मिनटों में निकाल सकते हैं।
नशे के प्रति जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे धुमपान, गुटका, शराब आदि से दूर रहना चाहिए। क्यों कि नशा शरीर एवं बुद्धि का दोनों को नष्ट करता है। नशे का अन्त बहुत बुरा होता है। बच्चे बहुत जल्दी कोई भी बात समझते हैं इसलिए उन्हें नशे के दुष्प्रभाओं को समझते हुए अपने अभिभावकों कों को भी इससे दूर रहने के लिए कहना चाहिए।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के राज्य एम टी राकेश मोहन कण्डारी (प्रवक्ता अंग्रेजी) ने भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विधिवत जानकारी देकर जागरूक किया। इस उत्ससर पर निद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण भट्ट, डा० शिवराज सिंह रावत, रामचन्द्र भटट, राहुल लिंगवाल, जयलाल सिंहावाण, धाराबल्लभ घिल्डियाल, परिचारक कृष्णा नौडियाल, रीता देवी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार तिवाड़ी ने किया।