ayush-minister-dr-harak-sinngh-rawat

श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना संकट काल में जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे  श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स एवं मेडिकल कॉलेज स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आयुष मंत्रालय की ओर से आयुष किट, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए।

शुक्रवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश के वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने कोविड-19 को लेकर चिकित्सालय की तैयारियों आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डॉ. हरक सिंह रावत ने पर्यावरण प्रदूषण बोर्ड की ओर से 25 लाख रुपये श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को देने की घोषणा की। इस धनराशि से कोरोना के खिलाफ की जा रही व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा।

डॉ. रावत ने कहा कि कोरोना वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहें डॉक्टर, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ अग्रिम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स हैं। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ को मलाओं व पीपीआई किट देकर सम्मानित किया। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ प्रशासन, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व मीडिया कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है वे भी कोरोना योद्धा हैं। उनके लिए भी आयुष किट और सैनिटाइजर मंत्रालय की ओर से तहसील कार्यालय और कोतवाली तथा श्रीकोट चौकी में पहुंचाया जाएगा।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीएमएस रावत, बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केपी सिंह, मेडिकल कॉलेज कोरोना नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. केएस बुटोला, कोरोना लैब प्रभारी और नोडल अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।