Mini Gadhdeva

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के श्रीकोट स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्टेडियम में चल रही बेसिक विद्यालयों की शरद एवं शीतकालीन जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता (मिनी गढ़देवा-2023) के दूसरे दिन आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिनके परिणाम इस प्रकार रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता

सब जूनियर स्तर पर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड दुगड्डा और पोखडा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमे दुगड्डा की टीम पोखडा को 25 के मुकाबले 26 अंकों से पराजित कर विजेता बनी। जबकि बालक वर्ग के फाइनल में यमकेश्वर ने नैनीडांडा विकासखण्ड को पराजित किया।

प्राथमिक स्तर पर बालकों की कबड्डी के फाइनल में यमकेश्वर ने एकेश्वर को और बालिका वर्ग में खिर्सू ने यमकेश्वर को हराया।

खो खो प्रतियोगिता

खो खो में सब जूनियर स्तर पर बालिका वर्ग में नैनी डांडा ने दुगड्डा को हराया. जबकि बालक वर्ग में यमकेश्वर ने जयहरीखाल को 01 के मुकाबले 15 अंकों से पराजित किया।

प्राथमिक स्तर पर बालकों की खो खो प्रतियोगता के एकतरफा फाइनल में यमकेश्वर ने जयहरीखाल 9 अंकों से पराजित किया।

  वालीवाल

सव जूनियर बालक वर्ग में बीरोंखालल ने रिखणीखाल को हराया.

बैडमिंटन

  • सव जूनियर बालक में रौनक दुगड्डा विजेता जबकि दिव्यम खिर्सू उप विजेता रहा.
  • सव जूनियर बालिका वर्ग बैडमिंटन में मुस्कान पौड़ी  विजेता तथा अक्षिता दुगड्डा उप विजेता रही.
  • सव जूनियर बालक डबल्स बैडमिंटन में अंशु व सूरज नैनीडांडा विजेता तथा दिव्याशु व अक्षित पौड़ी उप विजेता रहे.
  • सव जूनियर बालिका डबल्स बैडमिंटन में सानिया व खुशी पौड़ी विजेता तथा निशा व अल्पना नैनीडांडा उप विजेता रहे.

गोला फेंक

सव जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हीराबानो दुगड्डा, द्वितीय स्थान नैन्सी कोट, तृतीय स्थान सोनिया रिखणीखाल.

दौड़

  • 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक में प्रथम स्थान कुमारी राधिका कोट, द्वितीय स्थान इशिका बिष्ट पौड़ी, तृतीय स्थान कनक सैनी खिर्सू.
  •  50 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक में प्रथम स्थान अक्षित राणा दुगड्डा, द्वितीय स्थान अभिषेक पौड़ी, तृतीय स्थान देंवाश शर्मा एकेश्वर.
  • 100 मीटर सव जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आयुशी जहयरीखाल, द्वितीय स्थान इशिका कोट, तृतीय स्थान नीलम पावौ.
  •  100 मीटर दौड़ सव जूनियर बालक वर्ग प्रथम स्थान रोहित भण्डारी खिर्सू, द्वितीय स्थान अमित यमकेश्वर, तृतीय स्थान विवेक पावौ.
  • 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान दक्ष खिर्सू, द्वितीय स्थान कुणाल थलीसैंण, तृतीय स्थान कैशव भण्डारी पावौ.
  • 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोमल थलीसैंण, द्वितीय स्थान पिंकी दुगड्डा, तृतीय स्थान पूर्वी जहयरीखाल
  • 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक पौड़ी, द्वितीय स्थान देवांश शर्मा एकेश्वर, तृतीय स्थान दिव्याशु कोट.
  • 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोमल थलीसैंण, द्वितीय स्थान ईशिका पौड़ी, तृतीय स्थान राधिका कोट.
  • 200 मीटर दौड़ सव जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अक्षिता खिर्सू, द्वितीय स्थान ईशिका कोट, तृतीय स्थान राखी दुगड्डा.
  • 200 मीटर दौड़ सव जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पवन यमकेश्वर, द्वितीय स्थान ऋषभ पटवाल जहयरीखाल, तृतीय स्थान नूर अमन खिर्सू.
  • 400 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान अक्षित रावत दुगड्डा, द्वितीय स्थान कोणाल थलीसैंण, तृतीय स्थान भुपेन्द्र पावौ.

400 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधिका कोट, द्वितीय स्थान अंशिका थलीसैंण, तृतीय स्थान जय लक्ष्मी पोखडा.

400 मीटर दौड़ सव जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अर्चना नैनीडांडा, द्वितीय स्थान नवया दुगड्डा, तृतीय स्थान आयुशी जहयरीखाल.

400 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान विवेक यमकेश्वर, द्वितीय स्थान करण थलीसैंण, तृतीय स्थान  गौतम भण्डारी द्वारिखाल

आज आयोजन में उत्तराखण्ड राज्य जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कुंवर राणा, दीवान रावत, भगत भण्डारी, मुकेश काला, पवन देवलियाल,पदमेन्द्र लिंगवाल, चंद्र मोहन बिष्ट, देवेंद्र असवाल, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मनोज जुगराण, मनीष राणा, पूरण सिंह नेगी, रेखा नेगी, विनोद ध्यानी, आनन्द सिंह पंवार, संजय कठैत, निर्णायक मंडल कमल उप्रेती, ललित मोहन बिष्ट, प्रदीप रावत, नवीन नेगी, मातबर चौहान, जितेंद्र राय, विवेक कपरवाण, सतीश कण्डारी, वेदप्रकाश, आशुतोष जखमोला, रचना सिल्सवाल, विपिन चौहान, प्रदीप कुमार,पूजा जोशी, उमा रौथाण, मृदुला गुजराल, अरूण कुकरेती, प्रवीन नेगी, संजय प्रकाश, प्रकाश रावत, बृजमोहन मेवाड़ आदि मौजूद रहे.