देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। परन्तु बाबा केदार के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित प्रसाद के विपणन की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू कर दी गई है। आज सावन के पहले सोमवार से इसका शुभारंभ हो गया है। अब बाबा के भक्त घर बैठे केदारनाथ धाम का प्रसाद ऑनलाइन मंगा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 451 रुपये देने होंगे। भक्तों को प्रसाद के लिए ई-कॉमर्स साइट https://onlineprasad.com तैयार की गई है। https://onlineprasad.com/products/kedarnath-dham-prasad पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट का शुभारंभ आज भाजपा के रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया। प्रसाद की पहली बुकिंग जिलाधिकारी ने ऑनलाइन कर विधायक रुद्रप्रयाग को भेंट की। प्रसाद का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड से किया जा सकता है। प्रसाद में छह वस्तुएं शामिल की गई हैं, जिसमें चौलाई के लड्डू, बेलपत्र, हवन सामग्री, रुद्राक्ष, भष्म और केदारनाथ का कार्ड शामिल है।
दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधन इकाई, रुद्रप्रयाग के सहयोग से महिलाओं की आजीविका सम्वद्र्धन की उन्नति स्वयं सहायता समूह द्वारा हिलांश श्री केदारनाथम प्रसाद को निर्मित किया जा रहा है। सोमवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह अभिनव प्रयास है। इससे महिलाओं की आर्थिकी को नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने प्रशासन, विकास विभाग और स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो लोग इस महामारी के चलते बाबा केदार के दर पर नहीं आ पा रहे है, वो आनलाइन माध्यम से स्थानीय जैविक उत्पादों से बना बाबा केदार का प्रसाद घर बैठकर मंगा सकते हैं। देश-विदेश के हर कोने में बाबा केदार के प्रति आस्था रखने वाले सभी भक्तों को बाबा का प्रसाद आसानी से उपलब्ध हो पायेगा। इस शानदार सोच और इस योजना के लिए उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व इस काम को कर रही पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही बाबा केदार के सभी भक्तों से अनुरोध किया की जो इस महामारी के चलते बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जरुर आनलाइन माध्यम बाबा केदार का प्रसाद प्राप्त करें। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी सुश्री वंदना सिंह, मुख्यविकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर, साइट के मैनेजर गुंजन एंव विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।