Baikunth Chaturdashi fair Thaneshwar

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत मनियारस्यू पट्टी के सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाला प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दर्शी मेला इस बार 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मेले को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। थानेश्वर महादेव मंदिर थनुल में सदियों से चली आ रही “खड़ दिया“ पूजा 17 नवम्बर की रात्रि को होगी। मेले में शांति व्यवस्था को लेकर मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी के नेतृत्व में एक टीम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया रात्रि मेले में शांति ब्यवस्था को लेकर गत वर्षों की भांति राजस्व पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात हो, इसके लिए रविवार को थानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें जिलाधिकारी गढ़वाल को भी आमंत्रित किया गया है। हलांकि जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी अभी अवकाश पर है।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि बैकुंठ चतुदर्शी मेला, क्षेत्र के पौराणिक मेलो में शामिल हैं। इस मेले में रात्रि जागरण, मंडाण, भजन-कीर्तन, डौंर थाली नृत्य रातभर चलता है। मेला का मुख्य आयोजन निसंतान दम्पतियों द्वारा “खड़ दिया“ पूजा अनुष्ठान होता है। उन्होंने बताया कि इस बार मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल करेंगे। जबकि मेले में विशिष्ठ अतिथि प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष कमल रावत होंगे। मेले के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान थनुल ऑनरी कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक खड़ दिया अनुष्ठान के लिए पांच दम्पतियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सभी दम्पतियों को कोविड नियमो के पालन करने के लिए कहां गया है। खड़ा दिया अनुष्ठान करने वाले हरिद्वार, चंडीगढ़,दिल्ली, कोटद्वार तथा पौड़ी से है। इस अवसर पर जगमोहन डांगी अध्यक्ष थानेश्वर महादेव समिति थनुल, मनमोहन रावत, देवेन्द्र रावत, सज्जन सिंह नेगी, केशर सिंह नेगी, रविन्द्र सिंह रावत, अशोक रावत, बसन्ती देवी आदि मौजूद थे।

इस वर्ष मेले के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन दिल्ली थानेश्वर महादेव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी के परिवार की ओर से होना निश्चित हुआ हैं। मंन्दिर में समय समय पर अयोजन कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए उत्कृष्ट सम्मान दिया जाना तय हुआ हैं। इस वर्ष मंदिर समिति द्वारा मंदिर सहयोग एवं सेवाओं के लिए उत्कृष्ठ सम्मान पूर्व विधायक प्रत्याक्षी सज्जन सिंह नेगी ग्राम अमटोला, एवं मंदिर समिति के पूर्व सचिव मंदिर पुरोहित तथा आचार्य सुदामा कवटियाल को सम्मानित किया जाएगा। इस बार मेले में जिलाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है।