Baikunth Chaturdashi Mela volleyball matches

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल में चल रहे ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के पांचवे दिन गुरुवार को रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा पूनम तिवाड़ी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बीजी रूड़की एवं बिड़ला परिसर श्रीनगर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बीजी रूड़की ने श्रीनगर को 25-20, 25-22 से हराकर प्रतियोगिता का पहला मैच मैच अपने नाम किया। वहीँ प्रतियोगिता का दूसरा मैच देहरादून पुलिस और बद्री क्लब टिहरी के बीच खेला गया। जिसमे देहरादून पुलिस ने बद्री क्लब टिहरी को हराकर आसान जीत दर्ज की। आज का तीसरा मैच उनियाल क्लब दिल्ली और गोपेश्वर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे उनियाल क्लब दिल्ली ने गोपेश्वर को  25-14 व 25-21 से हराकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की। आज के मैचों में सुखदेव बडोनी, प्रेम मोहन कंडारी और दीपक रतूडी मैच रेफरी रहें। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइलन और फाइनल मैच का यानी शुक्रवार को खेला जायेगा।