देहरादून : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृयदेश पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद उत्तराखंड के राजनितिक गलियारों में बवाल मच गया है। भगत के इस बयान से जहाँ कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है वहीँ भाजपा और प्रदेश अध्यक्ष की जमकर आलोचना हो रही है। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी की ओर डॉ. इंदिरा हृयदेश से माफी मांगनी पड़ गई।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस नेता इंदिरा हृयदेश ने एक बयान दिया था कि कुछ भाजपा विधायक उनके संपर्क में हैं, और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
जिसके बाद मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ऐसी बात कह दी कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी की ओर से माफी मांगनी पड़ गई। उनका अमर्यादित भाषा वाला विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल हुए वीडियो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष की उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अरे बु.. (वृद्धा) तुझ से क्यूं संपर्क करेंगे कोई। डूबते जहाज के संपर्क में कौन आता है? भगत के इस बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लग गईं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया, उसे लेकर कांग्रेस में जबर्दस्त गुस्सा है। सोशल मीडिया पर भगत का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने उनके बयान को आहत करने वाला करार दिया है।
भगत के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मेरे लिए अमर्यादित और अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया है। इससे मुझे बहुत दुख और कष्ट हुआ है। किसी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष पूरी पार्टी का प्रतीक होता है और प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश अध्यक्ष अगर इस तरह की भाषा का प्रयोग करे तो यह उत्तराखंड नहीं पूरे देश में माताओं और बहनों का अपमान है। भारतीय संस्कृति का दावा करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह से नारी शक्ति का अपमान किया है उसे देश, पहाड़ और उत्तराखंड की नारी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिसके बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर माफी मांगी है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार रात ट्वीट किया- आदरणीय इंदिरा हृयदेश बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ। महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा।
आदरणीय @IndiraHridayesh बहिन जी आज मैं अति दुखी हूँ । महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हँ जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूँगा व पुनः क्षमा याचना करूँगा। 🙏🏻🙏🏻
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 5, 2021



