Barber arrested for abducting mother of three children in Almora

उत्तराखंड में लड़कियों/महिलाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटनायें बढती ही जा रही है। ताजा मामला अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र का है। यहाँ एक गांव की महिला को बहला- फुसलाकर कर भगा ले जाने वाले समुदाय विशेष के युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 40 वर्षीय महिला तीन बच्चों की माँ है।

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद चांद रानीखेत की कचहरी लाइन क्षेत्र में सैलून चलाता है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसका धर्मांतरण भी करा दिया है। पुलिस ने आरोपित को रानीखेत के नरसिंह ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। महिला उसके साथ बुर्का पहन कर घूम रही थी। पुलिस ने धर्मांतरण एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट के एक गांव की महिला इलाज के सिलसिले में ईद वाले दिन रानीखेत स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा लेने पहुंची थी। परन्तु वहां से घर नहीं लौटी, पहले तो महिला के पति व अन्य सदस्यों को लगा कि शायद वह रानीखेत स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई होगी। मगर जब पता लगा कि वह न तो रिश्तेदारों से मिली न ही किसी के घर पहुंची तो उसकी तलाश तेज की गई। जिसके बाद महिला के पति ने शनिवार को कोतवाली रानीखेत पहुंचकर महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई।

महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का रानीखेत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सक ने उसे 20 दिन बाद दोबारा चेकअप के लिए बुलाया था, लेकिन वह‌ चेकअप कराने की बात कहते हुए ईद के दिन रानीखेत चली गई। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पति ने रानीखेत में हेयर सैलून चलाने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक मोहम्मद चांद पर शक जताते हुए कहा कि वह उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले‌ गया है। मुस्लिम समुदाय के युवक से महिला की मुलाकात राजकीय चिकित्सालय में तब‌ हुई थी, जब महिला की मां बीमार थी।

जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत द्वारा महिला गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चांद को खोजने के लिए उसके घर और दुकान में दबिश दी गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद चांद को नरसिंह ग्राउंड के पास स्थित कचहरी लाइन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि मोहम्मद चांद उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर नैनीताल ले गया था। जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उसने इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने महिला को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त मौ. चांद को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध कोतवाली रानीखेत में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

बताया जा रहा है कुछ दिनों पहले महिला की मां की तबियत खराब हो गया थी। तब उसे नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान आरोपी का एक परिजन भी वहीं भर्ती था। तब युवक ने मदद का हवाला देकर महिला से करीबी बढ़ाई थी। परिजनों का कहना है कि महिला का नंबर भी ले लिया था। तभी से वह संपर्क में रहा और उसकी मजबूरी का लाभ उठाता रहा। मामला तब खुला जब महिला के मोबाइल में नाई के साथ उसकी सेल्फी पकड़ी गई। आरोपी मो. चांद की अपनी पत्नी से तलाक की चर्चाएं हैं, जबकि 40 वर्षीय महिला तीन बच्चों की मां है।

अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत द्वारा महिला गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा महिला को 02 घण्टों के भीतर बरामद किया गया तथा महिला को बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त मौ0 चांद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।