Battery Test Trials of Chief Minister Udyam Khiladi Unnayan Scholarship

पौड़ी: पौड़ी के कण्डोलिया खेल मैदान में 1अगस्त से 3 अगस्त 2023 तक आयोजित ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2023 के बैट्री टेस्ट ट्रायल्स का आज सफल समापन हो गया।  विकासखंड पौड़ी के न्याय पंचायत ढांढरी, कण्डारा, भीमली तल्ली, बाडा, ल्वाली, चरधार से प्रत्येक आयुवर्ग में चयनित दो बालक/ दो बालिकाओं ने ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2023 के बैट्री टेस्ट ट्रायल्स में प्रतिभाग किया।

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी 7 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक शशिधर भट्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार व 10 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक कण्डोलिया खेल मैदान पौड़ी में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिसके कार्यक्रम निम्नलिखित हैं।

  1. दिनांक 7 अगस्त 2023 को ब्लॉक दुगड्डा, नगर पालिका दुगड्डा व नगर निगम कोटद्वार
  2. दिनांक 8 अगस्त 2023 को द्वारीखाल, यमकेश्वर व नैनीडांडा
  3. दिनांक 9 अगस्त 2023 को रिखणीखाल, वीरोखाल जयहरीखाल
  4. दिनांक 10 अगस्त 2023 को पौड़ी, नगरपालिका पौड़ी, कोट, कल्जीखाल
  5. दिनांक 11 अगस्त 2023 को पावौ, खिर्सू, थलीसैंण
  6. दिनांक 12 अगस्त 2023 को एकेश्वर, नगर निगम श्रीनगर, पोखडा

पौड़ी ब्लॉक से चयनित सभी 6 आयु वर्गों में क्वालीफाई कुल 72 छात्र छात्रायें आगामी 10 अगस्त 2023 को  प्रतिभाग करेंगे, सभी छात्र छात्रायें स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के 150 बालक व 150 बालिकाओं यानि प्रत्येक जनपद से 300 व सम्पूर्ण राज्य में 3900 बालक/बालिकाओं को एक वर्ष तक प्रतिमाह रूपये 1500/ की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। चयन प्रक्रिया के लिए निम्न 6  स्टेप से छात्र छात्राओं को गुजरना होगा।

  1. 30 मीटर फ्लाइंग दौड
  2. शटल रन (6 X 10 मीटर)
  3. 600 मीटर दौड
  4. स्टैण्डिग ब्राड जंप
  5. मेडीसान बॉल थ्रो
  6. फारवर्ड बैंड रीच

  8 से 14 आयु तक निम्न आयु वर्ग में ट्रायल किया जाएगा

  1. 08 से 09
  2. 09 से 10
  3. 10 से 11
  4. 11 से 12
  5. 12 से 13
  6. 13 से 14

न्याय पंचायत ढांढरी, कण्डारा, भीमली तल्ली, बाडा, ल्वाली, चरधार से प्रत्येक आयुवर्ग में चयनित दो बालक/ दो बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। आयोजन में निर्णायक मंडल योगम्बर नेगी, कमल उप्रेती, राजेन्द्र सिंह रावत, अनूप काला, बबिता रावत, प्रमोद नेगी, धर्मेन्द्र नेगी, राजीव रावत, कमल रावत, रचना सिरसवाल, नरेश जुयाल, अजय कुमार, विवेक कुकरेती, उमाशंकर इष्ठवाल, श्रीमती मालिनी, चंद्र मोहन नैथानी, श्रीमती जंयती पुरोहित,जितेंद्र राय, महेश गिरि आदि ने सहयोग प्रदान किया।