विकासखंड कार्यालय पौड़ी सभागार में आज ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएं तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविंत करें। साथ ही उन्होंने कि कहा कि बैठक में जो निर्देश दिये गये हैं उनका अुनपालन करना सुनिश्चित करें।
कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं उनका जल्द कार्य पूर्ण करें, जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। बैठक में अधिकतर पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत सहित अन्य विभागों की समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग के संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गयी। ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि समन्वय स्थापित कर कार्य करें, जिससे कार्य तेजी से हो सकेंगे। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों को कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उनका प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक को उपलब्ध कराएं। जिससे उन समस्याओं का निस्तारण हेतु विभागों को अवगत कराया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि छोटी समस्याओं का निस्तारण मौके पर करें। जिससे लोगों को मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि समस्त अधिकारियों को बैठकों में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए। जिससे जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करायी जा रही समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा सकेगा। इस दौरान शिक्षा विभाग की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां शौचालय की शिकायत आयी है वहां निरीक्षण कर शौचालय बनाने की कार्यवाही करें। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़कों का कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि सड़कों पर झाड़ी कटान तथा नाली बनाएं। जिससे बरसात के समय बरसाती पानी सड़कों में ना फैले।
बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों पर विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही का वाचन भी किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यो के संबंध में सदस्यों द्वारा पूर्व में निराकरण की जानकारी ली। साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष जैसे आए दिन तेंदुओं द्वारा की जा रही जनहानि से सुरक्षात्मक उपायों की सदस्यों द्वारा मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अब ग्राम पंचायतों को विभिन्न कें्रदीय योजनाओं का सीधा धनराशि ट्रांसफर होने वाला है, इसलिए ग्राम प्रधानों को वित्तीय प्रक्रिया ऑनलाइन प्रोसेज तथा पारदर्शिता के साथ जवाब देही आदि की जानकारी रखनी चाहिए। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का एक बार पुनः ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण भी दिये जाने की बात कही। जिससे डोंगल व पोर्टल के माध्यमों से ऑनलाइन वित्तीय ट्रांजेशन के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा ब्लॉक में ग्राम पंचायतों प्रतिनिधियों ने पोर्टल पर धीमी ऑनलाइन प्रक्रिया की शिकायत की। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, स्वजल, मनरेगा सहित अन्य विभागों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख सोनिया, कनिष्ठ उप प्रमुख शांति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडी स्वजल दीपक रावत, सहायक प्रबंधक उद्योग माधो सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डी0सी0 नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।