पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अन्तरगत कोटा गांव में भालू ने जंगल में घास लेने गई पांच महिलाओं पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ से गंभीर रूप से घायल 2 महिलाओं को हैलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। घायल महिलाओं के हाथ, जबड़े, मुंह और पीठ पर गहरे घाव आये हैं। क्षेत्र में भालू के हमले की पहली घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पौड़ी जिला मुख्यालय के नजदीकी कोट ब्लाक के कोटा गांव की महिलायें दुर्गी देवी (36), किशोरी देवी (38), नौगांव की मीना देवी (35), सुम्मी देवी (37) तथा पित्तू गांव की तामेश्वरी देवी (42) पास के जंगल में घास लेने गई थी। इसीबीच अचानक भालू ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, शोरशराबा होने पर भालू महिलाओं को छोड़कर भाग गया। सभी घायल महिलाओं को ग्रामीण उपचार के लिए निजी वाहनों से पौड़ी जिला अस्पताल ले गए। जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों की माँग पर पौड़ी के डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने दुर्गी देवी व मीना देवी को हैली सेवा की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की। भालू के हमले घटना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द भालू को पकड़ने तथा घायलों को मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना पर वन विभाग का कहना है कि मौके पर टीम भेजी जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।