श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा पटवा डांगर, नैनीताल में 6 से 8 मार्च तक आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, गढ़वाल क्षेत्रीय केंद्र, श्रीनगर के शोध छात्र आशीष कुमार गोसाई को पादप तकनीकी विषय के अंतर्गत बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी परिषद के निदेशक और जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक द्वारा उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
आशीष ने इस पुरस्कार के लिए अपने पीएचडी सुपरवाइजर वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार जुगरण, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह बरगली व अपने सहयोगी शोधार्थी को इसका श्रेय दिया। साथ ही इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नौटियाल ने खुशी जाहिर की और इस दिशा में और बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्दन किया। वर्तमान में आशीष कुमार गोसाई हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली संकटग्रस्त औषधि पादपों पर शोध कर रहे हैं।