meritorious-students-honored

श्रीनगर गढ़वाल: इस वर्ष एसएसबीएल राजकीय इंटर कॉलेज जखण्ड में परिषदीय परीक्षा 2019 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर पर समस्त प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ग्राम सभा जखण्ड के प्रधान रामेश्वर प्रसाद लखेड़ा ने ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदा के चित्र का दीप प्रज्वलित कर अनावरण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्रधान ग्राम सभा के जखण्ड रामेश्वर प्रसाद लखेड़ा द्वारा प्रधानाचार्य डॉ. वाईएस नेगी, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हेमवती डंगवाल, फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रकाश भट्ट, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, खंड शिक्षा अधिकारी कीर्ति नगर एवं शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुंडीर को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्तिपत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।meritorious-students-honored

तत्पश्चात इंटरस्तर पर सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र रविंद्र लाल के साथ-साथ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं तथा हाईस्कूल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में समस्त छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओपी भट्ट, जीसी भट्ट, बीएस पुंडीर, आरएस कठैत, एस. कुमार, पीएल उप्रेती, भूपेश रावत, एसएस रावत, गीता चौहान, जयंती उनियाल, वीना रतूड़ी, विनीता कलूड़ा, अंजना नेगी, कु. तृप्ति, गुरुप्रसाद डंगवाल, सोवन सिंह भंडारी एवं शिवचरण बिष्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह भंडारी एवं ओपी बडोनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य डॉ. वाईएस नेगी ने सत्र 2018- 19 की विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही अतिथियों के साथ-साथ प्रधान ग्राम सभा जखण्ड का विशेष आभार व्यक्त किया।