देहरादून : भारत स्काउट एण्ड गाइड, जिला संस्था देहरादून द्वारा जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य शिक्षा अथिकारी देहरादून श्रीमती आशा रानी पैन्यूली की अध्यक्षता में संचालित तीन दिवसीय ऑनलाइन बिगनर कोर्स का 10 जून को ग्रैंड कैम्प फायर के साथ समापन हुआ।
इस मौके पर प्रादेशिक स्काउट कामिश्वर रघुनाथ लाल आर्य, अपर निदेशक (बेसिक) कुमाऊं मण्डल, नैनीताल बतौर मुख्य अतिथि ग्रैंड कैम्प फायर में सम्मिलित हुये।
स्काउट परम्परानुसार चहुँ दिशा पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशाओं के सुख, शान्ति, समृद्धि व ज्ञान के देवदूतों ने विश्व कल्याण की कामना कर कैम्प फायर आग्नि प्रज्वलित की।
जिसे अमिता, वार्तिका बिष्ट, हर्षर्वद्धन डोभाल और पूजा तोमर द्वारा रोल प्ले किया गया। उसके बाद कैम्पफायर गीत “आग हुई है रोशन आओ” के संयुक्त गायन के साथ कैम्प फायर आरमभ हुआ।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को सम्बोधित करते हुए अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने कहा कि कोविड संक्रमण के मौजूदा हालात मे प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह जरूरतमन्द लोगों की सहायता करें। भारत स्काउट एण्ड गाइड, उत्तराखंड ने अपने सेवा कार्यो से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। यह सफलता टीम भावना की परिणति है।
अपर निदेशक आर्य ने कहा कि जिला संस्था देहरादून द्वारा लगातार संचालित किये जा रहे ऑन लाइन कैम्प वास्तव में अन्य संस्थाओं के लिये उदारण है कि आघुनिक तकनीकी का उपयोग कर कैम्प कैसे ऑनलाइन सफलता पूर्वक आयोजित किये जायें।
अति विशिष्ट अतिथि राजेश चन्द्र जुगरान, प्राचार्य डायट ने आपसी भाईचारे का संदेश देते कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। कोविड संक्रमण काल में जिला देहरादून के स्काउट गाइड़ द्वारा मानव सेवा के प्रति किये जा रहे सेवा कार्य सराहनीय एवम अनुकरणीय हैं।
प्राचार्य जुगराण ने स्वरचित समकालिक कविता “अंधकार ने जब-जब अपना सुरसा सा मुंह खोला है” सुनाकर जन जागरूकता का संदेश दिया। जिसे श्रोताओ द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अंजलि चंदोला ने कोविड काल मे विषम परिस्थितियों में संचालित बिगनर कोर्स की सफलता पर जिला संसथा देहरादून को बधाई देते हुये प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट के विविध कार्यक्रमो की जानकारी दी। सत्र में प्रादेशिक अनुदेशक राहुल रतूडी ने नेशनल व इंटरनेशनल स्काउट -गाइड इवेंट की जानकारी दी। साथ ही अनुदेशिका कु. विमला पंत ने यू रिपोर्टर की जानकारी दी।
जिला सचिव डॉ० अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि इस बिगनर कोर्स मे जनपद देहरादून के राजकीय एवं निजी प्राथमिक, जूनियर व माधमिक विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओ एवं ओपन ग्रुप के 21 प्रतिभागियों ने बिगनर कोर्स ऑनलाइन सफलता पूर्वक पूर्ण किया। इस बिगनर कोर्स में स्काउटिंग-गाइडिंग के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, वायां हाथ मिलाना, आधारभूत सिद्धान्त, यूनिट संचालन कैसे करें और यूनिट लीडर के प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रायेशिक सचिव रावेन्द्र मोहन काला, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राम सिंह नेगी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रादेशिक अनुदेशक राहुल रतूड़ी व सुबिमला पंत ने आन-लाइन कैम्प की सफलता पर शुभ कामना प्रेषित़ की।
जिला प्राशिक्षण आयुक्त एसके सचदेवा, सुधा पैनयूली, पूनम रानी शर्मा, ललित किशोर शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह बिष्ट, सारिका रावत, गंगा डोगरा शाह व डॉ० अजय शेखर बहुगुणा
ने शिविर में प्रशिक्षक का कार्य किया।
मधु पटवाल ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत कर कैम्प फायर का आगाज किया।
प्रशिक्षणार्थीयो ने भजन, देशगान, कविता, लोक नृत्य व विविध कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया। शोभा कुण्डलिया, सुमन नौटियाल, पूनम सजवाण, शिवानी राठौर, संगीता चौहान, नीरज तोमर व आशुतोष भट्ट आदि प्राशिक्षणार्थियों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्राशिक्षणार्थी नव दम्पत्ति सुनील शाह व गंगा डोगरा शाह ने हिमाचली लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
श्रीमती सुघा पैन्यूली व उनके एकलव्य आवासीय विद्यालय कालसी के स्टाफ की भजन प्रस्तुति ने अध्यात्मिक वातावरण सृजन कर मानव सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्रीमती गंगा डोगरा शाह द्वारा किया गया। र्कायक्रम के समापन पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाझड़) श्रीमती सुघा पैन्यूली ने अतिथियों का घन्यवाद ज्ञापित किया। तद्पश्चात् कैम्प फायर परम्परानुसार स्काउट रात्रि गीत गायन के साथ बिगनर कोर्स सम्पन्न हुआ।