कल्जीखाल : वैश्विक महामारी कोविड-19 में भारत स्काउट-गाइड के सदस्य अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान इन दिनों जब सब लोग अपने अपने घरों में कैद हैं तब ये अपने सिद्धान्त वाक्य Creating better world को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल के भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव केशर सिंह व जिला पीआरओ राकेश भारती के दिशानिर्देश में पूरे जनपद में वृहद् स्तर पर स्काउट गाइड को कपड़े के मास्क बनाना सिखाना, बने हुए मास्क को जनता में वितरित करना आदि कार्य किये जा रहे हैं। राकेश भारती द्वारा स्वयं मास्क बनाकर लोगों को भी दिए जाने के साथ ही बच्चों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
कोरोना महामारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार कि गाइड लाइन के मुताबिक नियमित अन्तराल पर सही तरीके से हाथों को धोना भी बहुत हद तक कारगर साबित हो सकता है। सभी लोग सही तरीके से हाथ धोएं इसके लिए स्काउट व गाइड को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण राकेश भारती व केशर असवाल के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ऑनलाइन उपस्थित रहने वाले विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टेन में बबीता देवी, इंदु नेगी, सुभाष चन्द्र, दिवाकर, विकास, केसी कुकरेती, मीनाक्षी ध्यानी सहित कुल 25 लोग उपस्थित रहे।
जगमोहन डांगी