पौड़ी गढ़वाल : भारत स्काउट गाइड जनपद पौड़ी द्वारा जिला सचिव केशर सिंह असवाल के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी में माधव सिंह भंडारी यूनिट के माध्यम से सेवित ग्राम सभा उज्याड़ी, बलोड़ी, ननकोट, डांग, बौंसरी एवं थपलियाल गांव में जन जागरण कर लोगों को स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए मास्क वितरित किये गए. तथा जनपद शाखा द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई. जिसमें ग्राम उज्याड़ी निवासी श्रीमती कमला देवी, वीणा देवी, नौरती देवी एवं बलोड़ी महादेव में 85 वर्ष की माई को संस्था द्वारा खाद्यान्न सामग्री दी गई. साथ में संस्था के स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का प्रयोग करने एवं साफ सफाई पर अत्यधिक ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.
छात्र-छात्राओं ने जन जागरण कर रैली भी निकाली तथा गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर समिति के राकेश भारती ने छात्र-छात्राओं को मास्क बनाने हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया. समिति के इस कार्यक्रम में राकेश भारती, ब्लॉक सचिव कल्जीखाल हरेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह, रघुराज चौहान, सुधा रौथाण, प्रदीप रावत, आशीष नेगी आदि मौजूद थे. समिति की इस पहल पर ग्राम प्रधान सुदर्शन सिंह नेगी ने समिति का आभार व्यक्त किया.