टिहरी गढ़वाल: भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल शिविर कार्यालय ने जनपद में आपदा राहत कार्यों में  सेवाएं देने वाले स्वयंसेवकों की एक सूची जारी की है। शिविर कार्यालय ने बताया कि हाल ही में आई आपदा के समय स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. जारी की गई सूची में इन स्वयंसेवकों के नाम, पते और संपर्क नंबर शामिल हैं।
सूची में शामिल कुछ प्रमुख स्वयंसेवक हैं:

  1. मदन मोहन सेमवाल
  2. अमर नाथ नैथानी
  3. दिनेश गुसाई
  4. आदित्य नारायण सिंह
  5. विश्वप्रकाश मेहरा
  6. डा० संध्या पंवार
  7. अखिलेश जोशी
  8. बी०पी० सिंह।

सभी स्वयंसेवक अलग-अलग स्थानों पर राहत कार्य में जुटेंगे. शिविर कार्यालय ने बताया कि ये सभी स्वयंसेवक विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करने, प्राथमिक उपचार देने, सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुँचाने और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
भारत स्काउट एंड गाइड, उत्तराखंड के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्व प्रकाश मेहरा ने बताया कि “स्वयंसेवकों की यह पहल न सिर्फ जनपद में राहत प्रयासों को गति देगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आपदा के समय मनोबल और सहयोग प्रदान करेगी।”