gaurav-joshi-almora

अल्मोड़ा : जनपद अल्मोड़ा के खाटवे गांव के होनहार छात्र गौरव जोशी ने अपनी मेहनत के दम अपने गरीब माता पिता के साथ साथ स्कूल और क्षेत्र का मान बढाया है। गुरुवार को जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में अल्मोड़ा के विकासखंड भैंसियाछाना के अति दुर्गम राजकीय इंटर कालेज खाडवे के छात्र गौरव जोशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 471 (94.20%) अंक प्राप्त कर प्रदेश की मैरिट लिस्ट में 22वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बेहद गरीब परिवार से आने वाले छात्र गौरव की माता इसी विद्यालय में भोजन माता का कार्य करती है। जबकि उसके पिता मैकेनिक का काम करते हैं। गौरव जोशी ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। गौरव ने आज तक किसी भी विषय में टयूशन नहीं लिया हैं. गरीब परिवार के बेटे ने संसाधनों के अभाव में भी प्रदेश की मैरिट लिस्ट में स्थान बनाकर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के दम पर हर मंजिल को पाया जा सकता है। गौरव जोशी की बड़ी बहन कंचन ने भी इसी वर्ष इंटर की परीक्षा में इसी विद्यालय से 81% अंक प्राप्त किए है। गौरव जोशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों तथा माता पिता को दिया है। गौरव भविष्य में डाक्टर बनना चाहता है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड बोर्ड : कैंटीन संचालक के बेटे ने पौड़ी जिले में किया टॉप