सतपुली : पंचायती राज विभाग पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कार्य ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव सतपुली चौहान लॉज में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुनील कोटनाला एवं महामंत्री पद पर संतन बिष्ट निर्वाचित हुए। उपचुनाव में एसीपी की पुरानी व्यवस्था लागू करने, गोल्डन कार्ड की स्थिति सुधारने, पुरानी पेंशन बहाली, ग्रेड पे ऊंचीकरण, जनपद में स्थायीकरण ना होना एवं कोविड साल में पंचायती राज विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ₹10000 की धनराशि की घोषणा किए जाने के बावजूद भी आज तक कर्मचारियों को प्राप्त ना होने आदि मुद्दे छाए रहे।
उक्त चुनाव कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सुंद्रियाल द्वारा किया गया। एवं चुनाव कार्यक्रम में 15 विकासखंडों से आए हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृष्ण चंद्र बहुगुणा सहायक विकास अधिकारी पंचायत पोखड़ा एवं सहायक विकास अधिकारी संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष अनूप भंडारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई गई।