bigul-sanstha-deepotsav

देहरादून : बिगुल सामाजिक, साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक संस्था द्वारा लोकगीतों एवम् जन गीतों के साथ देहरादून में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद चमोली विधायक धर्मपुर विधान सभा तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्द संस्कृति कर्मी प्रो. डीआर पुरोहित एवम् जन कवि डॉ. अतुल शर्मा थे। कार्यक्रम में गजलकार प्रो. राकेश जोशी, कवि डॉ. राकेश जुगरान (डायट प्राचार्य देहरादून), सुश्री रंजना शर्मा, युवा कवि भुवन कुनियाल, प्रदीप बहुगुणा एवम् बिगुल की अध्यक्ष डॉ. नूतन गैरोला ने सुंदर रचना पाठ एवम् गजलों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान जन कवि डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि कोई गीत जन गीत तब बनता है जब समाज को उद्वेलित करने के लिए वह गीत हर एक व्यक्ति की जुवानी चढ़ जाए। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन के संस्मरण सुनाते हुए अपने जन गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबुर कर दिया। प्रो. डीआर पुरोहित ने लोकगीतों की जानकारी देते हुए उनके संरक्षण संवर्धन के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने लोक समाज में दीपावली के महत्व को बताया। डॉ. शैलेन्द्र मैठाणी एवम् गौ करण बामराडा ने लोक के अमूल्य गीतों को गाकर सुनाया।

प्रो. राकेश जोशी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी गजलों को प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। डॉ. राकेश जुगराण ने खुद पर सुंदर रचना सुनाकर तालियां बटोरी। युवा कवियों प्रदीप बहुगुणा एवम् भुवन कुनियाल के गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। डॉ. नूतन गैरोला ने दीपोत्सव पर सुंदर रचना प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदूषणरहित दीपावली मनाने की अपील की। बिगुल के संरक्षक जाने माने सर्जन डॉ. एमएन गैरोला ने दीपोत्सव के दर्शन की जानकारी देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. एवम् सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। डॉ. गैरोला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्चियों को नकद पुरस्कार भी दिए।

शैलेन्द्र तिवारी ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवम् डॉ. शंकर काला ने दीपोत्सव के महत्व को बताते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने बारह बग्वालियों के बारह दिए जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सुंदर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी।

बिगुल की संस्थापक मंजुला तिवारी, सचिव कांता घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष बीना पांडेय, एवम् सदस्य मंजू गौड़, कुसुम डोभाल, सुनीता ढौंढियाल, महिपाल भंडारी, संतोष डिमरी, पुष्पलता ममगाईं पंत, चन्द्रकला रावत, दिनेश नेगी एवम् बिगुल के प्रमुख स्तम्भों में से एक मोहन वशिष्ठ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवचरण बनवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जीडी मिश्रा, पार्षद पयाल, रतूड़ी जी, पत्रकार पंकज गैरोला, सत्येन्द्र चमोली, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मुकुल शर्मा, सवाल संस्था की संस्थापक मधु बिष्ट सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

बिगुल संस्था ने देहरादून के सरकारी स्कूल में 250 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की