Bird watching training started under adventure tourism in Pauri district

पौड़ी : पौड़ी जिले में साहसिक पर्यटन के तहत वर्ड वाचिंग का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण नागदेव, कंडोलिया, खि़रसु में युवाओं को तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। प्रशिक्षण आज 26 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पौड़ी जिले के 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। इस प्रशिक्षण में लड़के व लड़कियाँ दोनों सम्मिलित है।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर जिला पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में पाँच दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। आज 26 जुलाई से प्रशिक्षण कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरु किया गया। इस प्रशिक्षण को करवाने का उद्देश्य स्थानीय युवाओ में साहसिक खेलो व पर्यटन के प्रति जागरूक करना व उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है व इसी के साथ स्थानीय युवाओ में आत्म विश्वास जागृत करना व नेतृत्व क्षमता को प्रेरित करना है जिससे उनका आत्मबल बढ़े व समाज मे अपने को स्थापित कर पाने में सफल हो सकें।

जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि यहां हर मौसम में चिड़ियाएं विचरण करती है मानसून में भी कई तरह की स्पीशीज देखने को मिलती है। कहा कि नागदेव, खिर्सू में बहुयात मात्रा में विभिन्न पक्षी मौसम के अनुसार आते रहते है। इन क्षेत्रों में बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन विकसित होने के बाद स्थानीयों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकते है। कहा कि वाइल्ड लाइफ रिचर्स व फोटोग्राफी के लिए रिसर्च का बहुत बड़ा क्षेत्र हो सकता है। जिसको प्रशिक्षण के दौरान युवाओ के साथ साझा किया जाएगा। ऐसे प्रशिक्षण करवाने से युवाओं की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और स्वरोजगार के लिए प्रेरित होते है। आयोजित प्रशिक्षण में बर्ड वाचिंग के बारे में तकनीकी जानकारियां दी जाएगी, इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के बारे में बताया जाएगा, इस प्रशिक्षण बर्ड को पहचान करना इत्यादि की जानकारियां दी जायेंगी।

जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अनुभवी व मान्यता प्राप्त संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त है। पौड़ी जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण का शुभारम्भ कर दिया गया है। कहा कि नागदेव, कंडोलिया तथा खिर्सू को बर्ड वाचिंग के लिए विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग कटिबद्ध है।