students-union-election-srinagar garhwal

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे अपराह्न दो बजे तक मतदान हुआ। देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के अंकित रावत ने जीत दर्ज की है। जबकि महासचिव पद पर आर्यन के प्रदीप रावत विजय रहे। वहीँ उपाध्यक्ष पद पर छात्रम ग्रुप के अनमोल भंडारी और कोषाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की। विवि प्रतिनिधि (यूआर) पद पर आईसा के अंकित उछोली ने जीत हासिल की है।

इस बार मतदान प्रतिशत 51.75 फीसदी रहा। 7214 मतदाता छात्रों में से 3732 छात्रों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के अंकित रावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऋषभ रावत को 45 मतों से हराकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर अनमोल भंडारी ने निवेदिता को 951 मतों हराया। अनमोल भंडारी को 1989 मत मिले। सचिव पद पर आर्यन के प्रदीप रावत ने एनएसयूआई के सूरज गुसाई को 874 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर हरेन्द्र सिंह 693 मतों से विजयी रहें। उन्हें 2077 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पंकज रावत को 1384 मत मिले। विवि प्रतिनिधि पद पर आइसा के अंकित उछोली 842 मतों से विजय रहे। उन्हें 1948 मत प्राप्त हुए जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नितिन झिक्वाण को 1106 मत मिले। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छात्र संगठन को निराशा हाथ लगी।

बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्रसंघ चुनाव का परिणाम
कुल मतदाता- 7214
कुल मतदान- 3732
मतदान प्रतिशत 51.75%

अध्यक्ष पद
1. अंकित रावत (जय हो ग्रुप) 1818 (45 मतों से विजयी)
2.  ऋषभ रावत (ABVP)-   1773
3.  नोटा 74

उपाध्यक्ष
1अनमोल भण्डारी 1989 (951 मतों से विजयी)
2 निवेदिता 1038
3 प्रदीप कुमार 585

सचिव
1. प्रदीप रावत (आर्यन) 1991
2. सूरज गुसाईं (एनएसयूआई)1117
3. मनीषा सेमवाल 506

कोशाध्यक्ष

1. हरेंद्र सिंह 2077
2. पंकज रावत 1384

UR 
1 अंकित उछोली (आइसा) 1948
2 नितिन झींकवाण (ABVP) 1106
3 गौरव राणा 554

GR 
रिंकी रावत निर्विरोध