bjp candidate list up

उत्‍तराखंड में अब सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। भाजपा का दुबारा सत्ता पर काबिज होना लगभग तय हो गया है. अब तक भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे हैं जबकि अन्‍य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

पौड़ी जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से केंद्रों में मतगणना शुरू हो गई है। अब तक आये रुझानों के मुताबिक जनपद की 6 में से पौड़ी, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन, यमकेश्वर, कोटद्वार तथा श्रीनगर विधानसभा सीट सहित सभी 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. हालाँकि श्रीनगर विधानसभा सीट पर अभी भी कांटे की टक्कर चल रही है. सुबह से ही पीछे चल रहे बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत अंतिम समय में आगे हो गए थे.

विधानसभाप्रत्याशीपार्टीआगे
चौबट्टाखालसतपाल महाराजबीजेपी2988
कोटद्वारऋतु खण्डूड़ी भूषणबीजेपी5690
लैन्‍सडौनदलीप सिंह रावतबीजेपी5466
पौड़ीराजकुमार पोरीबीजेपी2654
श्रीनगरधन सिंह रावतबीजेपी1200
यमकेश्‍वररेनू बिष्टबीजेपी2757