BJP Rajya Sabha candidates in Uttarakhand

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की तथा उत्तराखंड की राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Rajya-Sabha-candidates-BJPबीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल को उम्मीदवार बनाया है। वहीँ उत्तर प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के लिए 08 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा उत्तर प्रदेश में हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, सीमा द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों तथा उत्तराखंड में एक सीट पर 27 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जबकि 02 नवम्बर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। 9 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन ही शाम को वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और 11 नवंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।