Bageshwar assembly by-election

Bageshwar assembly by-election Result: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा पर बीते पांच सितंबर को हुए उप चुनाव का परिणाम अब से कुछ ही देर में घोषित होने वाला है। आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना अभी जारी है। अब तक 13राउंड की मतगणना हो चुकी है।

13वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 2726 वोट से आगे चल रही हैं। 13वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े। जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 28685 वोट मिले। वहीँ यूकेडी के अर्जुन देव को  821, एसपी के भगवती प्रसाद को 608, यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत मिले। जबकि 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया।

बता दें कि पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी, बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। वहीं चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 10099 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे।

बतादें कि बागेश्वर विधानसभा सीट पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी। यहाँ 5 सितंबर को वोटिंग हुई थी। जिनकी आज मतगणना हो रही है। इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से बसंत कुमार और बीजेपी ने पार्वती देवी को मैदान में उतारा है।