Bageshwar Assembly by election Result: बागेश्वर विधानसभा पर एक बार फिर से बीजेपी ने फतह हासिल कर ली है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है। यहाँ कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है। तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।
गौरतलब कि पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी, बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। वहीं चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 10099 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे।
बता दें कि उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में करीब 55.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता चंदन राम दास 2007 में जीतकर पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगातार चार चुनावों में जीत का सेहरा उनके सिर ही बंधा। पूर्व विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। उसके देहांत के बाद दिवंगत विधायक के प्रति सहानुभूति को अपने पक्ष में भुनाने के लिए बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा। जबकि कांग्रेस ने उनके विरूद्ध बसंत कुमार को टिकट दिया। आज आये नतीजे में भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हरा दिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”धन्यवाद बागेश्वर! बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।
किसे मिले कितने वोट
- पार्वती दास, भाजपा- 32192
- बसंत कुमार, कांग्रेस – 29382
- अर्जुन देव, यूकेडी – 840
- भगवती प्रसाद, सपा – 619
- भागवत कोहली, यूपीपी – 263
- नोटा- 1214