पौड़ी : जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे पार्टी प्रत्याशीयों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में कोविड के कारण बदले नियमों के तहत डोर-टू-डोर प्रचार तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इसीक्रम में आज (बुधवार को) पौड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कल्जीखाल विकासखंड के कांसखेत, सुतारगांव, असगढ, चुरेडगांव, पोखरी, कठूड, बड़कोट, दिउसा, बगनीखाल, बहेड़ाखाल, भटकोटी, चोपड़ा, सरोड़ा, मरोड़ा, बाडियूँ, बिलखेत, बड़खोलू आदि समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

राजकुमार पोरी ने बताया भाजपा अंतिम पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता को भी मौका देती है। मैं आपके सामने एक उधाहरण हूँ। मैं एक गरीब परिवार का बेटा हूँ और पार्टी का साधरण सा कार्यकर्ता हूँ। फिर भी मुझे प्रत्याशी बनाया यह केवल भाजपा में ही सम्भव है। उन्होंने कहा हमें प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर कर पीएम मोदी को मजबूत करना है। हमने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के घर-घर तक पहुंचाया है। इस बार भी प्रदेश भाजपा की सरकार बनाकर मोदी के हाथों को मजबूत करना है। ताकि पहाड़ में रेल जैसी बड़ी योजनाओं को पूरा कर सके। उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील की।

राजकुमार पोरी ने कहा वह जिस क्षेत्र में जा रहे है। उन्हें वहां महिलाओं, युवाओं और बड़े बुर्जुगों का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा हैं। उन्होंने अपने तीन दिवसीय कल्जीखाल ब्लॉक भ्रमण कार्यक्रम में कहा कि वह कल भी कल्जीखाल क्षेत्र के विभिन्न गांवो में डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगे। प्रचार के लिए उनके पास अल्प समय है। उनका प्रयास रहेगा की वह अपनी उपस्थिति प्रत्येक गांव में दर्ज कराने का प्रयास करेंगे. ताकि अपनी बात प्रत्येक गांव के मतदाता तक पहुंचा सके। उनके साथ कल्जीखाल ब्लॉक के मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं ज्येष्ट उपप्रमुख अनिल नेगी, मण्डल महामंत्री मनोज नैथानी, सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष यशोदा देवी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अभिषेषक रावत, न्याय पंचायत संयोजक रबिन्द्र बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष कैप्टन नरेंदर सिंह नेगी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकृत सिंह रावत, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नवीन पंवार, संघ प्रचारक गौर सिंह नेगी, ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान बूंगा विपिन डबराल, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।

इस दौरान विभिन्न दलों के एक दर्जन से अधिक लोगों ने आज भाजपा प्रत्याक्षी के समर्थन में भाजपा की सदस्य गृहण की।

जगमोहन डांगी