पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पर आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगा हैं। तीरथ सिंह रावत के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सहायक नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिता ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लगाये और गले में भाजपा का पट्टा डाले मतदान केन्द्रों में घूमते रहे। यहां तक कि वे मतदान केन्द्र के भीतर भी भाजपा का पट्टा गले में डाले पहुंचे। इस पट्टे पर पार्टी के रंग के साथ ही चुनाव निशान व नरेन्द्र मोदी की फोटो बनी हुई थी। सर्वप्रथम वे अपने पैतृक गांव सीरों के निकटवर्ती रमाड़डांग इंटर कॉलेज मतदान केन्द्र में वोट देने पहुंचे थे। इसके बाद वे सतपुली सहित कल्जीखाल ब्लॉक के कई बूथों पर घूमते रहे। बतादें कि पोलिंग बूथ में किसी भी तरह का चुनाव निशान ले जाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। तीरथ सिंह रावत की फोटो सोशल मीडिया पर भी प्रचारित हुई। इसी को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सहायक नोडल अधिकारी आदर्श आचार सहिता ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान ख़त्म: देखें यूपी/उत्तराखंड में कितने % वोटिंग हुई