लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में भाजपा ने अपनी तीन लोकसभा सीटों से प्रत्यशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं। भाजपा ने इन तीन सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए हैं। अल्मोड़ा से अजट टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट, टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह को बीजेपी ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।
जबकि हरिद्वार और पौड़ी सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किए जायेंगे।
बता दें कि, उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट है। इन पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। इस बार भी भाजपा पांचों सीटों में जीतकर हैट्रिक बनाना चाहती है। भाजपा ने अल्मोड़ा नैनीताल, टिहरी गढ़वाल समेत तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी रिपीट किए हैं। जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट जहाँ से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं पर अभी फैसला नहीं किया गया है। वहीँ दूसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है, जिसे उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट के रूप में जाना जाता है। यहाँ से वर्तमान में तीरथ सिंह रावत सांसद हैं। इस सीट पर भी फैसला नहीं लिया गया है। पहली सूची में दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल न होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय नेतृत्व यहां नया प्रयोग करने के मूड में है।