देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरकर बगावती तेवर दिखाने वाले 4 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित 7 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी से निष्कासित किया है उनमें श्वेता बिष्ट, रवि कन्याल (नैनीताल), विक्रम बगडवाल (अल्मोड़ा) व रागिनी भट्ट (टिहरी) शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ाने पर जगमोहन बिष्ट, सतीश नैनवाल व प्रमोद नैनवाल (नैनीताल) को भी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।