Uttarakhand Assembly By-Election 2024 Result: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। राज्य की बदरीनाथ और मंगलौर दोनों ही सीट पर भाजपा को हार का सामना पड़ा है। बता दें कि बीती 10 जुलाई को हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था। शनिवार सुबह आठ बजे से मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा में मतगणना शुरू हुई। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की है। बदरीनाख सीट पर लखपत बुटोला 5224 और मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से जीते हैं। मंगलौर के कुछ बूथों पर भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की है। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हाथों शिकस्त मिली थी, लेकिन कांग्रेस की जीत की पटकथा लिखने वाले राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शमिल हो गए थे।
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन की 10 पर जीत
देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खाते में केवल दो सीटें आई हैं। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
जिन राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।
पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आप के मोहिंदर भगत जीत गए हैं। हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा को जीत मिली है। पश्चिम बंगाल में सभी सीटें टीएमसी के खाते में गयी हैं। यहां रायगंज में कृष्णा कल्याणी, बागदा में मधुपर्णा ठाकुर, रानाघाट दक्षिण में मुकुट मणि अधिकारी और मानिकतला में सुप्ति पांडे को जीत मिली है। मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप शाह की जीत हुई है। उत्तराखंड में बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीते हैं। बिहार में रुपौली सीट पर लोजपा (रामविलास) से बागी होकर चुनाव लड़े शंकर सिंह जीत गए हैं। तमिलनाडु में विक्रवंडी विधानसभा सीट पर डीएमके के अन्नियुर शिवा को जीत मिली है।
लोस चुनाव में मिली हार का हिसाब बराबर
उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर भाजपा ने भंडारी पर ही दांव लगाया। लेकिन मुकाबले में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उपचुनाव में कांग्रेस ने लोस चुनाव में मिली हार का हिसाब बराबर कर दिया। मंगलौर विधानसभा सीट भाजपा ने कभी नहीं जीती। मुस्लिम और अनुसूचित जाति बहुल इस सीट पर बसपा और कांग्रेस का ही कब्जा रहा है।