Uttarakhand Nikay Chunav

Uttarakhand Nikay Chunav: भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तराखंड के 6 नगर निगमों के मेयर पद के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अन्य सीटों पर आज ही घोषणा कर दी जायेगी। पार्टी की ओर से नगर पालिका, नगर पंचायत और निगमों मे सभासदों की सूची पहले ही जारी कर दी गयी है।

उत्तराखंड भाजपा द्वारा जारी मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रपुर के मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। उत्तराखंड भाजपा ने हरिद्वार से ओबीसी महिला प्रत्याशी के रूप में किरण जैसल, श्रीनगर से महिला सीट पर आशा उपाध्याय, कोटद्वार से सामान्य सीट पर शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ से महिला सीट पर कल्पना देवाल, अल्मोड़ा से ओबीसी सीट पर अजय वर्मा और रुद्रपुर से सामान्य सीट पर विकास शर्मा को मेयर का टिकट दिया है।

श्रीनगर में आरती भण्डारी ने भाजपा से बगावत कर किया मेयर के लिए नामांकन

श्रीनगर नगर निगम की महिला आरक्षित महापौर सीट पर भाजपा ने आशा उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि आशा उपाध्यास मैठाणी एवं उनके भाई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठाणी ने दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. तभी से मेयर पद के लिए उनका टिकट तय माना जा रहा था.

इस बात की भनक शायद टिकट पाने की रेस में लगे भाजपा के अन्य नेताओं को भी लग गयी थी. जिसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भण्डारी की पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख आरती भण्डारी ने भाजपा से बगावत कर मेयर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन कर श्रीनगर की राजनीति में बडी हलचल पैदा कर दी। इसे भाजपा के लिए एक बडा झटका भी माना जा रहा है। गौरतलब है कि लखपत सिंह भण्डारी श्रीनगर में भाजपा के एक कदावार नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी पत्नी आरती भण्डारी द्वारा द्वारा शनिवार को ही मेयर के लिए निर्दलीय के रूप में नामांकन करवा लिया गया था।

आज उनके द्वारा सर्राफ धर्मशाला में नामांकन रैली व जनसभा आयोजित की गयी। रैली को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी ने कहा कि वह सनतान व भाजपा के कार्यकर्ताओं की लडाई लड रहे है। उन्होने कहा कि भाजपा को मेयर का टिकट कार्यकर्ताओ की उपेक्षा कर बाहर से आये प्रत्यासी को दे दिया गया है जो पार्टी का सदस्य तक नहीं है, जो भाजपा कार्यकर्ताओं को उपहास है। वहीं आरती भण्डारी ने कहा कि वह श्रीनगर के हित व विकास के लिए चुनाव मैदान में है।