सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के सरस्वती शिशु मंदिर में मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि व विधानसभा चौबट्टाखाल पालक वीरेन्द्र सिंह रावत ने मण्डल प्रशिक्षण कार्ययोजना के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया। बैठक का संचालन अशोक बुडाकोटी ने किया।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोहर खंतवाल, मण्डल महामंत्री अशोक बुडाकोटी, दिगम्बर सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता वेद प्रकाश वर्मा, विद्यादत्त ध्यानी, राखी धस्माना सहित सभी मण्डल कार्यकारिणी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’