पौड़ी गढ़वाल : भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के जन्मदिन पर आज जिला चिकित्सालय पौड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर जिला चिकित्सालय में तैनात सफाई कर्मचारियों को कोरोना काल में स्वच्छता बनाए रखने पर सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया तथा कोतवाली में कम्युनिटी बास्केट (मिशन हौसला) में जरूरतमंदों के लिए जरूरत सामग्री भेंट की गई.
अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह विष्ट एवं जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत के नेतृत्व मे वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन, जरूरतमंदों को राशन वितरण एवं स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल मदन सिंह रावत द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों को फल एवं जूश वितरित किया गया। जबकि जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत, अपर निदेशक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ साथ खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
अपर निदेशक ने इस महामारी के समय मे ब्लड डोनेट कर समाज सेवा करने का आह्वान किया और साथ ही कहा कि इस महामारी काल मे इस प्रकार के कार्यो को निरन्तरता के साथ किया जाय। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। और इस कोविड काल मे यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। ब्लड डोनेट करने वालों मे जिला पंचायत सदस्य, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक समन्वय उत्तराखंड गौरव रावत, सन्तोष कुमार चंदोला, मंडल अध्यक्ष भाजपा कल्जीखाल, रमेश लाल, नमन अरोड़ा, विकास चौहान प्रमुख थे। केशर सिंह असवाल, जिला सचिव स्काउट गाइड पौड़ी, सीताराम पोखरियाल,प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, जयदीप रावत, जिलाध्यक्ष, रा.शि.स. पौड़ी गढ़वाल, गणेश थपलियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर गौरव रावत द्वारा जिला चिकित्सालय को भविष्य मे ब्लड डोनेट करने वालों की एक सूची उपलब्ध कराई गई।