BJP-board-training-camp

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में बीजेपी का दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण का आज सफल समापन हुआ हुआ। प्रशिक्षण शिविर चार सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जगमोहन रावत, अतर सिंह असवाल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत ने की और विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत व सुयस महाराज रहे व संचालन मण्डल महामंत्री अशोक बुडाकोटी से किया।

मुख्य वक्ता गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था एक देश एक राष्ट्र जिस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 370, 35 ए का कानून लाकर की। मोदी देश ही नही विश्व में परिवर्तन का काम कर रहे है। देशहित और राष्ट्रहित में देश में उज्वला गैस से लाखों परिवार को लाभान्वित किया, आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना का सहयोग किया, दीनदयाल ज्योति योजना के तहत प्रत्येक गांव में लाइट पहुचाई, बेटियों की सुरक्षा के लिए घर-घर को शौचालययुक्त बनाया। मोदी जी के राज में राम मन्दिर बना, तीन तलाक का कानून लाये गये। प्रत्येक कार्यकर्ता को निश्वार्थ भाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुँचाना प्रथम कर्तव्य है।

प्रक्षिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री के बड़े भाई बृजमोहन रावत, राजेन्द्र रावत, वेद प्रकाश वर्मा, राय सिंह नेगी, महिला अध्यक्षा शकुन्तला देवी, सुरेन्द्र सिंह, पुष्पा असवाल, भीम दत्त कुकरेती, यश राज, अरुण रावत, अंकित ठाकुर, देवेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।