harela-festival-kaljikhal

कल्जीखाल : हरियाली का प्रतीक “हरेला पर्व” के पावन अवसर पर आज ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत सकनोली में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच वृक्षारोपण किया। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने करीब एक हजार फलदार वृक्ष लगाए। जिसमें मुख्यरूप से लीची, अनार, संतरा, माल्टा, अमरूद, आम आदि वृक्षों को रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से कहा कि पेड़ों को बच्चो की तरह लालन पालन करना होगा। उन्होंने कहा की सभी ग्राम पंचायतों के लिए पहली खेफ में 18 हजार वृक्ष ग्राम पंचायतों में भेजने शुरु कर दिए हैं। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, खण्ड विकास अधिकारी महाबीर सिंह, ग्राम प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह नेगी, डीपीओ सचिन भट्ट, बीडीसी सदस्य गीता डुकलानं, ग्राम प्रधान सकनोली रोशन सिंह, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, समाजसेवी अशोक रावत, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र कुमार, समाजसेवी लक्ष्मण डुकलानं, अजय पटवाल आदि मौजूद थे। वृक्षारोपण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया।harela

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने गूम गाँव से शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

उत्तराखंड के पारम्परिक लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने गूम गाँव से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान गूम श्रीमती सन्नू देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती भगवती देवी मौजूद रही।

harela