pratap-nagar-sports-meet

टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखण्ड में चल रहे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदीय खेलकूद प्रतियोगिता 22 सितंबर को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। विद्यालयी खेलकूद समारोह खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन तथा खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर पूनम चौहान की देखरेख ने आयोजित हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर पूनम चौहान ने सभी प्रतिभागों खिलाड़ियों, अभिभावकों, बीआरसी व सीआरसी अध्यापकों व प्रशिक्षकों का खेल प्रतियोगिता का इतने खराब मौसम में भी सफलता पूर्वक करवाने के लिया आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह टीमवर्क ही है जो की ऐसे खराब मौसम के बावजूद 400 से अधिक विद्यालयी छात्र छात्राओं ने इस दो दिवसीय शरदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतापनगर को सभी के सहयोगपूर्ण निर्देशन की जरूरत है। राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली का धन्यवाद देते हुये उन्होंने कहा कि आपका बच्चों के इस खेलकूद कार्यक्रम में इतनी दूर से आकर प्रतिभाग करने से निश्चित ही हम सभी का उत्साह बढ़ा है। सभी का उत्साहवर्धन के लिये पैन्यूली का बहुत बहुत आभार।

खंड विकास अधिकारी, जाकिर हुसैन का आभार प्रकट करते हुए, खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लगातार दो दिनों तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सारी व्यवस्थाओ का स्वयं ही मानिटर करते रहे। आपकी लगातार उपस्थिति और सहयोग ने कार्यक्रम को सहज ही सफल बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र सेमवाल ने कहाँ कि प्रतापनगर में खेल-कूद की बढ़ोतरी लिए मिनी स्टेडियम की नितांत आवश्यकता है। मैं इसके  लिए पूरा प्रयास करूँगा।

इस अवसर पर सीए राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि इस खेलकूद समारोह के लिये छात्र छात्राओं के साथ ही, सभी प्रतिभागी विध्यालयों के अध्यापकगण, खंडस्तरीय अधिकारीगण और अभिभावक सभी ने बहुत मेहनत की है। अब हम सब की भी जिम्मेदारी है प्राकर्तिक रूप से सम्पन्न प्रतापनगर के भविष्य लिए एक बड़े सुविधा सम्पन्न स्टेडियम के साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के बारे में विस्तृत योजना बनाई जाए। यहाँ जगह भी है, प्राकृतिक वातावरण भी और सबसे अधिक माहत्वपूर्ण की यह क्षेत्र की अर्थिकी को भी उठाएगा। हाँ इसके लिए एक बड़े “निवेश” की जरूरत पड़ेगी। अनुमानतः 250  से 500  करोड़ खर्च होगा।  टीएचडीसी, राज्य सरकार व केंद्र सरकार इसमे प्राथमिकता के साथ सहयोग कर सकते है। लेकिन जिसके लिए हम सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा ।

उन्होंने आगे कहाँ की मुझे पूरा विश्वास है की ब्लॉक स्तरीय इस खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चे, अपने गुरुजनों और प्रशिक्षकों के निर्देशन में जनपद स्तरीय खेलकूद की प्रतियोगिता के लिए भी पूरी तैयारीयों के साथ उतरेंगे और विजयी होंगे।

समारोह के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने सभी सहयोगी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों को कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समय अधिक हो जाने और बारिश के मौसम को देखते हुए मंच पर उपस्थित प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय नहीं मिल पाने पर खेद प्रकट करते हुवे, धन्यवाद के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की औपचारिक घोषणा की।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी, प्रतापनगर पूनम चौहान, रमेश गड़कोटी बी.आर.सी., मनोज खंडवाल, खेल प्रभारी प्रतापनगर, के.के.नौटियाल प्राथमिक शिक्षण संघ, विजेंदर पँवार मानरी प्रतापनगर, रमेश रावत, भरत सिंह असवाल एवं राणा सभी पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षण संघ और रामसिंह बिष्ट, अध्यक्ष-जूनियर शिक्षा संघ उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनायें दी साथ ही अभिभावकों, अध्यापकों, खेल प्रशिक्षकों और प्रतियोगिता के आयोजन लिए सहयोगी अधिकारीगणो का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।