Khirsu block level autumn sports competition:  विकासखंड खिर्सू की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार से श्रीनगर के श्रीकोट स्टेडियम में शुरू हो गई है। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत और विशिष्ट अतिथि प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद किमोठी ने किया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तहत खो-खो, बैडमिटन, फुटबाल, टेबिल टेनिस, बास्केटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 बैडमिटन प्रतियोगिता में भगवती मैमोरिल पब्लिक स्कूल श्रीनगर छात्र के अनुराग नेगी अपने प्रतिद्वंदी को 21-17 से हराकर विजयी रहे। जबकि अंडर-17 में राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह के शंकर घिल्डियाल तथा अंडर-19 में विद्या मंदिर श्रीकोट के सौरभ नेगी विजेता रहे। बालिका वर्ग की बैडमिटन प्रतियोगिता अंडर-17 में राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह की स्वाति और अंडर-19 में राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह की खुशी रावत ने विजय प्राप्त की।

वालीबॉल में अंडर-17 बालक वर्ग में विद्या मंदिर श्रीकोट और अंडर-19 में राजकीय इंटर कॉलेज चौंरीखाल ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में जयकृत सिंह भंडारी, सीएम रावत, पूजा जोशी, दलवीर शाह, दुर्गेश बर्त्वाल, मनीष कोठियाल, विवेक, दीवान रावत, कैलाश शाह, केशर कोटियाल, नवीन नेगी, पूनम जैन, मनबी पंवार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, भाष्कर रावत निर्णायक की भूमिका में रहे।