पौड़ी: समग्र शिक्षा के तहत सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता बीआरसी पौड़ी में आयोजित की गई. प्रतियोगिता में स्टाल संयोजन, सपनों के चित्र, सपनों की दौड़, सपनों की फैंसी ड्रेस, क्विज, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध, स्वरचित कविता पाठ आदि कार्यक्रम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग में आयोजित की गई.
जिसमें पौड़ी विकास खंड पौड़ी के सात संकुल बाडा, चरधार, ढाण्डरी, कण्डारा, घोडीखाल, ल्वाली, नगर क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा.
प्राथमिक स्तर
- स्टाल संयोजन
- प्रथम कुमारी प्रतिज्ञा कुमारी पीयूष, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमलाग संकुल ल्वाली
- द्वितीय कुमारी तानिया व हिमांशु, राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट संकुल ढाण्डरी
- तृतीय कुमारी नैन्सी व अंशुल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सुन्दर संकुल चरधार
- सपनों के चित्र
- प्रथम कुमारी प्राची, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोल्ठी संकुल कण्डारा
- द्धितीय कुमारी सुरूति, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पणिंया संकुल बाडा
- तृतीय प्रियाशुं, प्राथमिक विद्यालय ल्वाली संकुल ल्वाली
- सपनों की दौड़
- प्रथम अशुमन, प्राथमिक विद्यालय ल्वाली संकुल ल्वाली
- द्वितीय कुमारी प्राची, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोल्ठी संकुल कण्डारा
- तृतीय कुमारी सुहानी, प्राथमिक विद्यालय सुन्दर संकुल चरधार
- सपनों की फैंसी ड्रेस
- प्रथम मंयक प्राथमिक विद्यालय ल्वाली संकुल ल्वाली
- द्वितीय कुमारी अनुष्का प्राथमिक विद्यालय अमकोटी संकुल ढाण्डरी
- तृतीय कुमारी प्राची प्राथमिक विद्यालय मोल्ठी संकुल कण्डारा
- निबंध
- प्रथम कुमारी लक्ष्मी रावत प्रा. विद्यालय ल्वाली संकुल ल्वाली
- द्धितीय दिव्याशु रावत प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र
- तृतीय वंश प्राथमिक विद्यालय गाड़ का महरगांव संकुल कण्डारा
- स्व रचित कविता पाठ
- प्रथम अंशुल बडथ्वाल, प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र 13
- द्वितीय कुमारी आरूषि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाली
- तृतीय कुमारी शिवानी नेगी प्राथमिक विद्यालय गाड का महरगांव
उच्च प्राथमिक प्रतियोगिता
- स्टाल संयोजन
- प्रथम कुमारी दीपिका व आदित्य नगर पालिका 11
- द्वितीय कुमारी अंजलि बिष्ट व तन्मय बलूनी जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाड़ा
- तृतीय नैतिक व विशाल जूनियर हाईस्कूल मरगदना संकुल ढाण्डरी
- सपनों के चित्र
- प्रथम कुमारी श्रुति जूनियर हाईस्कूल चन्दोलाराई संकुल ढाण्डरी
- द्धितीय कुमारी तानिया जूनियर हाईस्कूल ननकोट संकुल ल्वाली
- तृतीय कृष जूनियर हाईस्कूल पैडुल संकुल कण्डारा
- सपनों की दौड़
- प्रथम अंकित कण्डारी जूनियर हाईस्कूल बलोडी संकुल ल्वाली
- द्वितीय तनमय बलूनी जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाड़ा
- तृतीय अंकित कुमार जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल संकुल घोडीखाल
- सपनों की फैंसी ड्रेस
- प्रथम हर्षित जूनियर हाईस्कूल बलोडी संकुल ल्वाली
- द्वितीय कुमारी आयुषी जूनियर हाईस्कूल ढाण्डरी संकुल ढाण्डरी
- तृतीय कुमारी खुशी तोमर राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क संकुल चरधार
- निबंध
- प्रथम दिव्याशी जूनियर हाईस्कूल नगर पालिका 11
- द्धितीय कुमारी अंजलि बिष्ट राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाड़ा
- तृतीय अदिति नौटियाल जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल संकुल घोडीखाल
- स्व रचित कविता
- प्रथम कुमारी मानसी राजकीय जूनियर हाईस्कूल घोडीखाल
- द्वितीय शुभम राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल संकुल कण्डारा
- तृतीय कुमारी अंजलि बिष्ट राजकीय जूनियर हाईस्कूल घूडदौडी
- रा क्वीज
- प्रथम तनमय, अंजलि, मानसी जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाड़ा
- द्वितीय ध्रुव नेगी, अंकित कण्डारी, पारूल जूनियर हाईस्कूल गुमाई/ बलोडी संकुल ल्वाली
- तृतीय भुवनेश रावत, पारूल, हिमानी, राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क संकुल चरधार
- नुक्कड़ नाटक
- प्रथम संकुल बाड़ा
- द्वितीय नगर क्षेत्र पौड़ी
आयोजन में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही इस अवसर पर भोलेजी महाराज व माता मंगला जी के आशीर्वाद स्वरूप हंस फाउंडेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को कापियाँ वितरित की गई.
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलम व बीआरसी समन्वयक नवीन डोभाल ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्णानन्द जुयाल व महेश गिरि द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया. आयोजन में निर्णायक मंडल में महानन्द कोहली, कमल उप्रेती, जयदीप रावत, महेंद्र रौथाण, गणेश बलुनी, कृपाल सिंह रावत, प्रताप राणा, बिजेन्द्र भट्ट, जितेंद्र राय, लक्ष्मण रावत, पूजा, चंद्रकांता खत्री, मनोज घिल्डियाल, लक्ष्मीकांत बडथ्वाल, बालमती तडियाल, अनीता शाह, रीना, पूजा आदि रहे.
सहयोग श्रीचंद्र, करन, सरला उनियाल प्राथमिक विद्यालय कलडूग, शकुन्तला भण्डारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट, नीलम मैठाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांदखेत, उर्मिला सचदेवा प्राथमिक विद्यालय बौसरी इस आयोजन में अतिथि के रूप उपस्थित रही. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें बीआरसी परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त छात्र 13 मार्च 2023 को प्रस्तावित जिला स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में कोटद्वार में प्रतिभाग करेंगे.