जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जयहरीखाल जनपद पौडी गढ़वाल में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक उन्नयन एवं निर्वाचन गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड सभागार जयहरीखाल में आयोजित किया गाया। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमित चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल, जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला कोषाध्यक्ष ववन देवलियाल, वरिष्ठ सयुँ ० मंत्री विपिन रांगण, दीवान सिंह रावत सत्यपाल सिंह, सूरज मोहन सिंह, मनोज रावत, पर्यवेक्षक दीपक बडथ्वाल, सन्तोष गुँसाई द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चन्द ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु कार्य करने हेतु समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। सभी लोग अपने दायित्व से बंघां है उनका सफलता पूर्वक निर्वहन करना हमारा प्रमुख दायित्व है। शिक्षक समाज का दर्पण है। आज शिक्षकों के सामने विभिन्न चुनौतियां है । जिसके लिए शिक्षकों को समयानुसार अपने को तैयार करना पड़ेगा।
प्रथम सत्र शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के मुख्य बिन्दुओं में घटती हुई छात्र संख्या, छात्रों के सर्वागीण विकास पर चर्चा, शिक्षण एवं पठन पाठन मे नवाचारी शिक्षा, आई सी टी तथा शिक्षा के विकास हेतु छात्र शिक्षक और अभिभावक समन्वय, विभागीय, डायट और एससीईआरटी कार्यक्रमों की सफलता एवं उसमें समन्वय स्थापित करना आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल वरि० सयुँ ० मंत्री विपिन राँगण, दीवान सिंह रावत सत्यपाल सिंह , सूरज मोहन सिंह रावत मनोज रावत, सतेन्द्र असवाल, सतेन्द्र गोदियाल, मुन्ना गिरी, यशपाल शाह, प्रेमबल्लभ जखमोला, पर्यवेक्षक दीपक बडथ्वाल, सन्तोष गुँसाई द्वारा आदि ने विचार व्यक्त किये।
द्वितीय सत्र में पर्यवेक्षक दीपक बडथ्वाल, सन्तोष गुँसाई द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी जयहरीखाल के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर सर्वसम्मति से सभी पदों पर निर्वाचन संपन्न हुआ है।
अध्यक्ष नागेन्द्र डोबरियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद जदली, मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र असवाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विमल कन्नौजिया निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
जिलाध्यक्ष भगत सिंह भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला, वरिष्ठ सयुँ मंत्री विपिन राँगण समेत समस्त जिलाकार्यकारणी ने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद पौडी गढ़वाल में विकास क्षेत्र शाखा जयहरीखाल के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थ हित में निस्वार्थ भाव से सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।


