Block Level Outstanding Teacher Award Ceremony Organized at GGIC Dwarahat

शिक्षक दिवस के अवसर पर  5 सितंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट, अल्मोड़ा में ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जीव विज्ञान प्रवक्ता सोनिका नेगी को विज्ञान के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ ही शिक्षक देवेंद्र भट्ट, निर्मला बाफिला तथा कविता लोहनी को भी संमानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रति निधि नारायण रावत रहे।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह, उप खंड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या उपस्थित रहे। मंच संचालन भीम सिंह धामी ने किया।

शिक्षिका सोनिका नेगी की उपलब्धियां

  1. विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान, राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में नवाचारी उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त ….
  2. दो छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर, एक छात्रा के मॉडल  का एनसीईआरटी ने चयन किया है ।
  3. राज्य स्तरीय मेरिट में छात्रा का चयन।
  4. नीट में छात्रा का चयन।
  5. अनवरत 8 वर्षों से एनएसएस में बेहतरीन प्रदर्शन ।
  6. बालिका सशक्तिकरण हेतु उल्लेखनीय कार्य।
  7. आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित छात्रों को विशेष मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहायता।
  8. नवाचार एवं रचनात्मक गतिविधियों के लिए सतत कार्य ।
  9. ई पत्रिका इत्यादि के संपादकीय कार्य से विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण संबंधी निरंतर कार्य।
  10. लॉक डाउन में छात्राओं को आईसीटी के माध्यम से निरंतर अध्यापन कार्य करवाया जिस कारण अल्मोड़ा जिले से उत्कृष्ट ऑनलाइन अध्यापन कार्य का प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
  11. यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने विषय में जीव विज्ञान में अनेक छात्रों को वर्तमान में भी लाभान्वित कर रही है हाइब्रिड माध्यम से अध्यापन कार्य संपादित किया जा रहा है।