Srinagar News: डायट चडीगांव के निर्देशन मे मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। एनसीईआरटी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवाचारी कार्यक्रम की तहत पौड़ी जनपद को चुना गया था। जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम विकासखंड खिर्सू की सोलह टीमों ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि लखपत सिंह भंडारी, विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेशमणि एवं ब्लॉक समन्वयक मुकेश कला का बैच अलंकरण किया गया।

मुख्य अतिथि लखपत सिंह भंडारी ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करटे हुये कहा कि सामाजिक विज्ञान का समाज में आमूलचूल परिवर्तन लाने में विशेष योगदान है। कहा कि उनका कार्यशाला में आना सार्थक हो जाएगा यदि सभी छात्र-छात्राएं कठिन परिश्रम कर संस्कारवान इंसान बन जायें।

प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक राजनीति विज्ञान प्रवक्ता राहुल लिंगवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवराज सिंह रावत ने सभी प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों का स्वागत करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन प्रदीप अंथवाल एवं मीमांसा चमोली भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रवक्ता डॉ पवन मंमगाई, राहुल लिंगवाल एवं देवलगढ़ के प्रधानाचार्य अवधेशमणि लाल ने निभाई।

सामाजिक विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के रॉबिन धनाई प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं की खुशबू रावत द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी की प्रतिष्ठा चमोली तृतीय स्थान पर रही।

प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चमराड़ा की अक्षिता गैरोला प्रथम, सुमाड़ी की हिमानी रावत द्वितीय एवं देवलगढ़ की पल्लवी तृतीय स्थान पर रही।

क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारखोला द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह तृतीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं चतुर्थ स्थान पर रहे।

राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता जसपाल सिंह गुसाई ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम में शिक्षक महेंद्र सिंह नेगी, प्रवीण भट्ट, रामचंद्र भट्ट, डीके रावत, मनवीर पंवार, केएल कुंजवाल, जेएल सिंघवाण, पुष्पा दानू, जया बहुगुणा, दुर्गेश शर्मा, विपिन भट्ट, प्रकाश रावत, संजीत मोहन, लक्ष्मी जयाड़ा, शेफाली कुंवर, जयप्रकाश, विनोद शाह, अमित, सीता देवी, कृष्णा देवी सहित सभी दलों की मार्गदर्शक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवराज रावत एवं संचालन राकेश मोहन कंडारी तथा नरेंद्र तिवाड़ी ने किया।