khirsu--khel-mahakumbh

श्रीनगर गढ़वाल: खेल महाकुंभ 2018 की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू में अंतिंम दिन गुरुवार को फुटबॉल की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता के अण्डर 17 बालक वर्ग में रेनबो श्रीनगर की टीम ने चमराड़ा को 1-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया।  मैच का एक मात्र गोल रेनबो श्रीनगर की ओर से आयुष रावत ने पहले आफ के 25 वे मिनट में किया। वहीँ अण्डर 14 बालक वर्ग में रोमांचक मुकाबले में पोखरी स्कूल विजेता रहा जबकि केन्द्रीय विद्यालय श्रीनगर उप विजेता रहा। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के गोल रहित रहने के कारण इस मैच का फैसला  पेनल्टी शूटआउट द्वारा किया गया जिसमें पोखरी की टीम केन्द्रीय विद्यालय श्रीनगर को 4-1 से पराजित कर टूर्नामेंट की विजेता बनी। इसके अलावा अण्डर 19 बालक वर्ग फुटबॉल में श्रीनगर की टीम विजेता रही जबकि मरखोड़ा की टीम उपविजेता रही। श्रीनगर की ओर से सौम्य चमोली ने 1 व हिमांशु रावत ने 2 गोल किये।

khirsu--khel-mahakumbh

बालिकाओं की अण्डर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में खिर्सू की टीम विजेता रही जबकि मरखोड़ा की टीम उपविजेता रही। खिर्सू की ओर से रीना ने पहले आफ के 27वें मिनट में तथा साक्षी ने दूसरे आफ में गोल किया।

फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच रैफरी मुकेश कुमार, विवेक कपरवाण, राकेश कुमार, दलवीर शाह, दुर्गेश बर्तवाल, महेश गिरि, रामेश्वर रावत, विनय किमोठी, दीवान रावत, जयकृत भण्डारी, सत्येंद्र मजाडी रहे। इस दौरान सुशील डंडरियाल, अनिल काला व मनोज काला संयुक्त रूप से मंच संचालक की भूमिका में रहे। इसके अलावा प्रकाश सिंह, आलोक बोडाई, सूरज रावत, दुर्गा रावत आदि ने इस खेल महाकुंभ 2018 आयोजन में सहयोग दिया।

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी जिले में प्रतिभाग करेंगे

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व टीम प्रतियोगिता में चयनित छात्र निम्न तिथियों में अपनी आयु वर्ग के अनुसार जिला स्तर पर खेल मैदान कण्डोलिया, रांसी स्टेडियम पौड़ी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ जनपद पौड़ी

“अण्डर 14” दिनांक 30 व 31 दिसंबर 2018 को

“अण्डर 17” दिनांक 1 जनवरी व 2 जनवरी 2019 को

“अण्डर 19” दिनांक 3 जनवरी व 4 जनवरी 2019

“महिला ओपन”  5 जनवरी व 6 जनवरी 2019