gnti-srinagar-garhwal

श्रीनगर गढ़वाल: विकासखण्ड खिर्सू की श्रीनगर के जीएनटीआई मैदान में चल रही दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बेसिक) का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गिरिश पैन्यूली ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पार्षद अनूप बहुगुणा एवं विनोद मैठाणी मौजूद रहे। विगत वर्ष की चैम्पियन रही नूर अहमद मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर ने सभी खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि गिरिश पैन्यूली ने खेल के महत्व बताते हुए खेल प्रतिभाओं को बढावा देने की बात कही। इसके बाद आयोजित हुई प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक 600 मीटर दौड़ में दींपांशु नेगी (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने प्रथम, निश्चय मेवाड़ (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने द्वितीय व आर्यन तिवारी (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली की नैन्सी, प्राची, प्रियाशी ने क्रमशः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालक प्रतियोगिता 100 मीटर की दौड़ में निश्चय मेवाड़ (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने प्रथम, दीवांशु नेगी (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने दूसरा व मोहित बिष्ट (राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल चमराड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग 400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में कुमारी संजना (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने पहला, आयुषी (भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घस्यामहादेव) ने दूसरा तथा शिवांगी (ओमकारानन्द जूनियर हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।gnti-srinagar-garhwal

प्राथमिक वर्ग 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में पुष्पेन्द्र (सरस्वती शिशु मंदिर श्रीकोट गंगानाली) प्रथम, आयुष (ओंकारानन्द ) द्वितीय तथा राहुल शर्मा (मार्डन जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर गढ़वाल) तृतीय स्थान पर रहे।

प्राथमिक वर्ग मानचित्र में  साहित्य भूषण (राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय खण्डाह) प्रथम,  रूद्र (परिषकारम पब्लिक स्कूल डांग) द्वितीय, प्रियाशु (राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोठगी) तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर वर्ग मानचित्र में कशिश (राजकीय जूनियर हाईस्कूल दत्ताखेत), तनुज (राजकीय जूनियर हाईस्कूल काण्डई खाल) द्वितीय तथा पंकज (राजकीय जूनियर हाईस्कूल चमराडा) तृतीय स्थान पर रहेgnti-srinagar-garhwal

आयोजन में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा खिर्सू की अध्यक्ष रेखा नेगी, महामंत्री विनोद ध्यानी, कोषाध्यक्ष आनन्द पंवार, उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिला महामंत्री मुकेश काला, जिला उपाध्यक्ष पदमेन्द्र लिगंवाल, शाखा अध्यक्ष खिर्सू ,चन्द्र मोहन बिष्ट, महामंत्री मनोज नौडियाल, कोषाध्यक्ष उमा पुरी, खेल समन्वयक धर्मेन्द्र कैन्तुरा, सह समन्वयक संजय कठैत, प्रकाश रावत, जय दयाल चौहान, विपिन गौतम, मुकेश गौतम, केशर कोठियाल, नवीन नेगी आदि प्रमुख रहे। प्रतियोगिता का संचालन महेश गिरि ,रश्मि गौड़ एवं यशोदा पोखरियाल ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन मे डीपीइएड के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।