श्रीनगर गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता 2019 गुरुवार को श्रीनगर के जीआईएंडटीआई मैदान में आरम्भ हुुई। ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 260 छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे हैं। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू एसएल मेहरा एवं जीजीआईसी श्रीनगर की प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार ने सयुक्त रूप से किया। खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता की शुरुआत जीआईएंडटीआई मैदान में 800 मीटर दौड़ से हुई। अंडर 17 में बालक वर्ग में विद्या मंदिर श्रीकोट के शंशाक प्रथम स्थान, तरूण रौथाण द्वितीय जबकि राइंका खिर्सू के अनुज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ बालिका वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमाड़ी की छात्रा रुपा प्रथम, जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा दीक्षा द्वितीय तथा मुस्कान तृतीय स्थान पर रही।
अंडर 19 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल का छात्र मनीष सिंह प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के विवेक द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के प्रमोद राणा तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ बालिका वर्ग में जीजीआईसी श्रीनगर की छात्रा कामिनी प्रथम रही।
अंडर 19 बालिका वर्ग की 100 मीटर फर्राटा दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत की आरती पांडे प्रथम रही। राजकीय इंटर कॉलेज ढामकेश्वर की नंदनी द्वितीय और जीजीआईसी श्रीनगर की कामनी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट का गौरव प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रकाश रावत द्वितीय और शेखर रावत तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के सौरभ कुमार प्रथम, भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल के अमन भट्ट द्वितीय तथा विद्या मंदिर श्रीनगर के शिवम बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। वहीँ बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत की संध्या प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह की साक्षी द्वितीय, भगवती मैमोरियल स्कूल की आशा चौधरी तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग की गोला फेंक में कृष्णा रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में जीजीआईसी श्रीनगर की शिल्पी प्रथम पर रही।
इस अवसर पर कृपाल सिंह पटवाल, मुकेश कुमार, डीएस शाह, मनीष कोठियाल, संध्या भंडारी, पूजा जोशी, राखी काला, पूनम जैन आदि मौजूद रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के छात्र मनीष सिंह ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने के अलावा 1500 मीटर दौड़ में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र मनीष सिंह के प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।